भोपाल: सीएम शिवराजसिंह के पुत्र कार्तिकेय ने जिला अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया है। कार्तिकेय की ओर से उनके वकील शिरीष श्रीवास्तव ने परिवाद पेश किया। अदालत ने गवाही के लिए 3 नवंबर की तारीख तय की है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने झाबुआ की सभा में शिवराज पुत्र कार्तिकेय पर पनामा पेपर मामले में कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाया था, हालांकि इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे कन्फ्यूज़ हो गए थे।
Facebook Comments