इंदौर: घरेलू गैस व खाद्यान्न की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ महिला कांग्रेस ने भी मैदान संभाला। हालांकि उनके विरोध प्रदर्शन के तरीके को कई लोगों ने अनुचित बताया। दरअसल कांग्रेस नेत्रियां प्रदर्शन के दौरान गैस की खाली टंकियों को पैरों से धकाते हुए मरीमाता चौराहे से पोलो ग्राउंड पेट्रोल पंप तक लेकर गई। लोगों का कहना था कि जिस गैस की टँकी से घर का भोजन पकता है, उसको इसतरह लतिया कर ले जाना ठीक नहीं है।
बहरहाल, खाली तेल के डिब्बे, तेल की खाली बोतल हाथों में लिए कांग्रेस नेत्रियों ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इंदौर महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष रीटा डागरे, संगीता लश्करी, टीना चौहान, पिंकी शर्मा, ममता बाथम, मानसी खरे एवं सैकड़ों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
Facebook Comments