इंदौर : सोमवार को प्रारम्भ हुए टीकाकरण महाअभियान के तहत पूरे जिले में एक हजार टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे। अपर कलेक्टर, एसडीएम व अन्य अधिकारियों को इन केंद्रों पर पंजीयन से लेकर टीकाकरण तक तमाम इंतजामों की जिम्मेदारी दी गई थी। कलेक्टर मनीष सिंह शहर भर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। निरीक्षण के दौरान उन्हें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच के टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं मिली। लोगों को पंजीयन के लिए भी परेशान होना पड़ा। इस बात से नाराज कलेक्टर मनीष सिंह ने दो अधिकारियों को शोकॉज नोटिस थमा दिया। अपर कलेक्टर आर एस मंडलोई और अपर आयुक्त रजनीश कसेरा को नोटिस थमाकर उनसे जवाब- तलब किया गया है। कलेक्टर के मुताबिक संतोषजनक जवाब नही पाए जाने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Facebook Comments