मामा के 17 लाख रुपए के लालच में भांजे ने भाई व दोस्त के साथ मिलकर रची लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफाश

  
Last Updated:  August 13, 2021 " 08:58 pm"

इंदौर : मामा के 17 लाख रूपए के लिए भांजे द्वारा अपने भाई व दोस्त के साथ मिलकर बनाई झूठी लूट की कहानी का
पुलिस थाना किशनगंज ने 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी भांजे व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से झूठी लूट के माध्यम से गायब किए गए 16 लाख 50 हजार रूपए बरामद हुए।

ये था घटनाक्रम।

पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 11 अगस्त को फरियादी सत्यम पिता भगवान दास यादव उम्र 18 साल निवासी सांवरिया नगर घाटा बिल्लोद जिला धार ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे मामा विनोद यादव निवासी घाटा बिल्लौद के यहाँ वह पेमेन्ट कलेक्शन का काम करता है। उसे प्रतिमाह दस हजार रूपए सेलरी मिलती है । मेरे मामा स्क्रेप का काम करते हैं। उन्होंने मुझे (सत्‍यम यादव )को पैसे लेने नवलखा इंदौर भेजा था, जहाँ से शाम 07.00 बजे 17 लाख रूपये गिनकर ब्लैक बैग में भरकर निकला था। रुपयों से भरा बैग लेकर वह अपनी एक्टिवा से भैसलाय होते हुए घाटा बिल्लौद जा रहा था । करीबन 07.30 बजे शाम को राऊ पीथमपुर रोड पर गंभीर पुलिया के आगे मोड पर भैसलाय पहुंचा तभी एक मोटर सायकल पर सवार तीन अज्ञात बदमाश ने पीछे से कट मारा जिससे मै एक्टिव सहित गिर गया। तभी उनमें से एक व्यक्ति ने मेरे हाथ से बैग छीना व मोटर सायकल से तीनो बदमाश भाग गए। इसके बाद मैंने अपने मामा विनोद को मोबाइल फोन पर इस घटना की सूचना दी । फरियादी सत्यम की रिपोर्ट पर पुलिस थाना किशनगंज पर अपराध क्रमांक 558/21 धारा 392 भादवि का अज्ञात तीन बदमाशो के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस को फरियादी सत्यम के बयानों में विरोधाभास नजर आने से उस पर निगरानी रखी गई। जब उसके आचरण से यह पुष्टि हो गई कि सत्‍यम यादव द्वारा जानबूझकर अपने रिश्‍ते के मामा विनोद यादव के 17 लाख रूपए गायब करने की नीयत से झूठी रिपोर्ट करने का षड्यंत्र किया गया है, तब उससे कड़ी पूछताछ की गई। इसपर उसने कबूला कि यह समूचा षड्यंत्र रुपयों के लालच में उसी ने रचा था। आरोपी सत्यम ने बताया कि इस साजिश में उसके बड़े भाई शुभम यादव तथा उसका मित्र हिमांशु सेन निवासी टीकमगढ़ भी शामिल हैं। उन्होंने 17 लाख रुपए गायब कर लूट की झूठी रिपोर्ट लिखवा दी थी।

पुलिस द्वारा आरोपी सत्यम यादव एवं हिमांशु सेन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शुभम यादव फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपीगण द्वारा छिपाए गए 17 लाख रूपयों में से 16 लाख 50 हजार रूपये टीकमगढ़ ग्राम सतगॉंव के शुभम यादव के घर से बरामद कर लिए हैं। 50 हजार रूपये फरार आरोपी शुभम यादव द्वारा खर्चे हेतु निकाल लिए गए जो उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर बरामद किए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *