नगर कीर्तन को देखते हुए बनाया ट्रैफिक डायवर्शन प्लान

  
Last Updated:  November 24, 2023 " 11:44 pm"

इंदौर : रविवार, 25 नवम्बर 2023 को गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख समाज द्वारा नगर कीर्तन निकाला जाएगा। यशवंत रोड चौराहा से नगर कीर्तन चल समारोह प्रारंभ होकर राजवाडा से मृगनयनी चौराहा, जेल रोड चौराहा, कोठारी मार्केट चौराहा, लाल अस्पताल चौराहा, शास्त्री ओव्हर ब्रिज, रीगल तिराहा, आरएनटी मार्ग, मधुमिलन चौराहा, पटेल प्रतिमा चौराहा, पटेल ओव्हर ब्रिज से जवाहर मार्ग, नंदलालपुरा चौराहा होते हुए यशवंत रोड चौराहा गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा। चल समारोह प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ होकर देर शाम तक चलेगा। इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्शन प्लान बनाया है।

इन मार्गों पर जाना रहेगा प्रतिबंधित।

  1. गाँधी चौक (रीगल तिराहा) से शास्त्री ब्रिज, मृगनयनी की ओर जाने वाला मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
  2. गाँधी चौक से मधुमिलन चौराहा की ओर जाने वाला मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
  3. व्हाईटचर्च चौराहा से मधुमिलन चौराहा की ओर, छावनी चौराहा से मधुमिलन चौराहा की ओर आवागमन करने वाले वाहनों के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
  4. मृगनयनी चौराहा, राजवाडा की ओर आवागमन करने वाले वाहन राजकुमार ओव्हर ब्रिज से डीआरपी लाईन चौराहा से चिकमंगलूर चौराहा होते हुए निगर निगम चौराहा से सुभाष मार्ग होते हुए इमली बाजार चौराहा से आवागमन कर सकेंगें।
  5. मधुमिलन चौराहा से पटेल प्रतिमा, नंदलालपुरा चौराहा यशवंत रोड चौराहा आदि की और आवागमन करने वाले वाहन व्हाईटचर्च चौराहा से जीपीओ चौराहा, फॉरेस्ट टी से अग्रसेन चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगें।
  6. रीगल तिराहा से शास्त्री ब्रिज होकर मृगनयनी चौराहा, राजवाडा, यशवंतरोड चौराहा की तरफ जाने के लिए जीपीओ, फॉरेस्ट टी से अग्रसेन चौराहा होते हुए सपना संगीता रोड का उपयोग कर सकेंगें ।
  7. ऐसे वाहन जो मल्हारगंज थाने से एमजी रोड होकर राजवाड़े से मृगनयनी जाना चाहते हैं, वह मल्हारगंज थाने से ए.सी.पी कार्यालय मल्हारगंज, बड़वाली चौकी होते हुए सुभाष मार्ग से नगर निगम चौराहा होते हुए आवागमन कर सकेंगें। असुविधा से बचने के लिए उक्त प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग करने से बचें। परिवर्तित मार्गों का प्रयोग कर सुगमता से गंतव्य स्थल तक पहुंचे।
  8. समस्त आकस्मिक सेवा में लगे वाहन जैसे एम्बुलेंस, अग्निश्मन वाहन, पुलिस वाहन, शव वाहनों पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा ।

नोट:- उक्त मार्गों पर यातायात डायवर्शन व्यवस्था प्रातः 10.00 बजे से लागू होगी। यातायात के दबाव को देखते हुए व्यवस्था का समय परिवर्तित किया जा सकेंगा। आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डायवर्शन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात सुचारू बनाने में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0731-2542572 पर सम्पर्क करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *