बीजेपी के सेवा सप्ताह के तहत की गई साफ- सफाई, रोपे गए पौधे
Last Updated: June 27, 2021 " 05:25 pm"
इंदौर : बीजेपी के सेवा सप्ताह के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में रविवार को पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया। बीजेपी के अटल बिहारी वाजपेई मंडल के वार्ड 55, 63 और 64 में चलाए गए इस अभियान में वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अतिथि के बतौर शिरकत की। इस दौरान जलस्रोत संरक्षण व स्वच्छता पर जोर देने के साथ पौधारोपण भी किया गया। वार्ड 55 में जलस्रोतों की मरम्मत के साथ पाइप व मोटर का इंतजाम किया गया। बाल आश्रम परिसर मुराई मोहल्ला में झाड़ू लगाकर साफ- सफाई करने के साथ पौधे भी रोपे गए। वार्ड 63 में कांटाफोड़ मन्दिर के पीछे अग्रसेन चौराहा और वार्ड 64 में ब्लाइंड स्कूल के पास, प्रकाश नगर, नवलखा पर भी साफ- सफाई अभियान चलाया गया और पौधे लगाए गए। मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इन कार्यक्रमों में शामिल हुए।