इंदौर : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस द्वारा ड्रग्स माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई पर खुशी जताते हुए इंदौर पुलिस की पीठ थपथपाई और पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया।
इंदौर पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ कर अभी तक लगभग 71 करोड़ रूपए कीमत की लगभग 71 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की है। कुल 33 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिससे अंतरराज्यीय ड्रग के बड़े रैकेट की कमर तोड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
इंदौर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पुलिस को बधाई दी। साथ ही क्राइम ब्रांच के अति.पुलिस अधीक्षक गुरूप्रसाद पाराशर सहित पूरी टीम को सम्मानित किया। उन्होंने इंदौर पुलिस को इसीतरह आगे भी सक्रियता के साथ अपराध निवारण में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।
Facebook Comments