प्रवासी भारतीयों के लिए मप्र में बनेगी एक्जीक्यूटिव समिति

  
Last Updated:  January 8, 2023 " 03:09 pm"

फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर लीडर्स और डेलीगेट्स से बोले सीएम शिवराज।

मुख्यमंत्री श्री चौहान होटल अंबर गार्डन में आयोजित डिनर में हुए शामिल।

मुख्यमंत्री ने न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, यूके, यूएई आदि देशों से आये अतिथियों से की मुलाकात।

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होटल अंबर गार्डन में आयोजित डिनर में शामिल हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह, विदेश सचिव औसाफ़ सैयद सहित अन्य अधिकारी और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे अतिथि गण आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, यूके, यूएई आदि देशों से आए अतिथियों से मुलाकात भी की।

मुख्यमंत्री चौहान ने अंबर गार्डन में फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर लीडर्स एवं डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश, देश का दिल है और आप दिल के टुकड़े हैं। उन्होंने कहा कि अतिथियों के आगमन से मध्यप्रदेश आनंद, उल्लास और प्रसन्नता से भरा हुआ है।अतिथियों के स्वागत के लिये पूरा क्षेत्र सजा हुआ है। उन्होंने कहा कि इंदौर स्वछता में छठी बार नंबर वन बना है। सचमुच में अद्भुत है अपना इंदौर।

मप्र अब चीता स्टेट भी बन गया है।

मुख्यमंत्री ने अतिथियों से कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ-साथ, ग्लोबल‌ इन्वेस्‍टर्स समिट में भी जरुर भाग लें एवं निवेश के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट है, लेपर्ड स्टेट है, कल्चर स्टेट है और अब तो चीता स्टेट भी बन गया है। अतिथियों से आग्रह किया कि वे महाकाल लोक भी जरूर देखें। उन्होंने कहा कि आपके आगमन को हम यादगार बनाना चाहते हैं इसके लिए ग्लोबल गार्डन बनाया गया है। ग्लोबल गार्डन में एक पेड़ मैं आपके नाम का चाहता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे और आपके रिश्ते और मजबूत हों इसके लिए एक्जीक्यूटिव समिति बनाई जाएगी।

प्रवासियों के लिए बनाएंगे अलग पोर्टल।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के परिवारों के लिए हम खड़ें हैं। प्रवासियों के परिवार के लिए अलग से पोर्टल बना कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर आपका स्वागत करता है, मध्यप्रदेश स्वागत करता है, यह देश स्वागत करता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *