बीजेपी के दृष्टि पत्र में किसान समृद्धि कॉरिडोर के निर्माण का वादा

  
Last Updated:  November 17, 2018 " 02:23 pm"

बीजेपी के दृष्टिपत्र में किसानों, महिलाओं, युवाओं, शासकीय कर्मचारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कई वादें किये गए हैं। शनिवार को भोपाल में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और सीएम शिवराज सिंह सहित अन्य नेताओं ने पार्टी का दृष्टि पत्र जारी किया। बाद में इंदौर में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने दृष्टि पत्र का लोकार्पण किया। शहर अध्यक्ष गोपी नेमा और अन्य स्थानीय नेता इस दौरान मौजूद रहे। राहुल कोठारी ने दृष्टि पत्र के प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों का ध्यान इसमें रखा गया है। दृष्टिपत्र के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं
1.छोटे किसानों को लघु किसान स्वावलंबन योजना के तहत समानुपातिक बोनस का लाभ देंगे।
2. मप्र फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना करेंगे।
3. उद्योग कॉरिडोर की तर्ज पर किसान समृद्धि कॉरिडोर का निर्माण।
4. निवेशकों के लिए 12 नए क्लस्टर विकसित कर नाइ तकनीक और इनोवेशन को बढ़ावा देंगे।
5. निर्बाध सड़क संचार के लिए अटल समृद्धि माला नाम से व्यापक कनेक्टिविटी योजना।
6. उद्योग और कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मप्र समृद्धि पोर्ट का निर्माण समुद्र किनारे जमीन लेकर करेंगे।
7. विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए 100 नए विद्या उपासना स्मार्ट विद्यालयों की स्थापना।
8. हर हाथ एक काज योजना के तहत प्रदेश के हर घर से एक बेरोजगार को उसकी योग्यता के मुताबिक काम दिया जाएगा।
9. नए 10 प्रौद्योगिकी इनक्यूबेटर स्थापित किये जाएंगे।
10. आयुष्यमान योजना में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त।
11. राज्यस्तरीय कारीगर यूनिवर्सिटी की स्थापना।
12. इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना।
13. सामान्य वर्ग के बच्चों की पहली से पीएचडी तक कि शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी।
14. मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का होगा विस्तार।
15. शहरों को ग्रीन सिटीज बनाएंगे।
16. 75% से अधिक अंक लानेवाली छात्राओं को स्कूटी का तोहफा।
17. शासकीय कर्मचारियों के लिए बनेगा वेतन आयोग।
18. पूर्व सैनिकों के लिए पुनः रोजगार कार्यक्रम।
19. मदरसों का करेंगे आधुनिकीकरण।
20. वरिष्ठ नागरिकों के लिए कॉल सेंटर खोले जाएंगे।
21. 10 हज़ार से अधिक रोजगार पैदा करनेवाले उद्योगों के लिए विशेष नीति।
22. शिप्रा नदी और धरोहरों के संरक्षण के लिए शिप्रा धरोहर बोर्ड का गठन।
23. टंट्या भील और अन्य आदिवासी नायकों के सम्मान में पातालपानी में वनवासी महानायक परिसर का निर्माण।
24. सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को शिक्षा और रोजगार के लिये समग्र सशक्तिकरण योजना।
प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी चौथी बार सरकार बनाएगी और दृष्टि पत्र में किये गए सभी वादे पूरे करेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *