इंदौर: इंदौर प्रवास पर आई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से लाई गई मूक- बधिर युवती गीता से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गीता भारत की बेटी है, उसे वापस भेजने का सवाल ही नहीं उठता। सुषमाजी ने खुलासा किया एक परिवार की फ़ोटो के आधार पर उसने पहचान की थी लेकिन प्रत्यक्ष मुलाकात के दौरान उसने आये हुए दंपत्ति और उनके बच्चों को अपना परिवार मानने से इनकार कर दिया था। गीता के जैविक माता-पिता की खोज अभी भी चल रही है।जितने भी दावेदार सामने आए थे उनका डीएनए टेस्ट भी करवाया गया पर गीता से मैच नहीं हुआ। गीता के लिए दूल्हा तलाशने की कवायद भी की जा रही है। जब तक उसका घर नहीं बस जाता केंद्र और प्रदेश सरकार की निगरानी में उसकी पूरी देखभाल की जाती रहेगी।
आपको बता दें कि गीता भारत लाए जाने के बाद से ही इंदौर के एक मूक- बधिर संस्थान में रह रही है।
गीता भारत की बेटी है, वो यहीं रहेगी- सुषमाजी
Last Updated: November 20, 2018 " 03:41 pm"
Facebook Comments