इन्दौर : 1931 में स्थापित संस्था दी सेन्ट्रल जिमखाना क्लब के द्विवर्षीय चुनाव 8 अगस्त को होने जा रहे हैं।
क्लब के निर्वाचन अधिकारी जगमोहन वर्मा ने बताया कि वर्ष 2021-2023 तक के लिए द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा 7 निर्वाचन समिति सदस्य 6 प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा।
श्री वर्मा ने आगे बताया कि सदस्यता सूची का प्रकाशन हो गया है। 28 जुलाई तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। नामांकन फार्म 3 अगस्त को रात्रि 8:30 बजे तक जमा होंगे। 4 अगस्त को नामांकनों की जाँच की जाएगी। 5 अगस्त को रात्रि 8:30 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 8 अगस्त को मतदान होगा।
Facebook Comments