सांडवा-हनुमानगढ़। यहां पुलिस नाकाबंदी पर तैनात थी। मंगलवार तड़के हरियाणा की ओर से आ रही एक पिकअप निकली। पिकअप को रोका तो रुकी नहीं। नाकाबंदी तोड़ दौड़ गई। पुलिस को कुछ महक आई। शराब की थी। फिर पीछा किया तो दो किलोमीटर दूर पकड़ा। फिर ये हुआ मामला…
– सांडवा पुलिस ने मंगलवार सुबह नाकाबंदी कर रखी थी।
– पुलिस थाना के एसएचओ महेंद्रकुमार ने चूरू एसपी राहुल बारैठ के आदेश पर बुधवार सुबह मालकसर गांव में नाकाबंदी कर रखी थी।
– नाकाबंदी के दौरान सूचना मिली की सुजानगढ़ की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आ रही है, जिसमें अवैध शराब भरी है।
– नाकाबंदी के दौरान पिकअप को रुकने का इशारा किया तो पिकअप चालक ने नाकाबंदी तोड़ दी। वो पिकअप जिल्ली की तरफ भगा ले गया।
– इसमें से शराब की महक आ रही थी, इसलिए उसका पीछा किया। पिकअप चाक गाड़ी को जिल्ली के जोहड़ में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया।
– पिकअप में जांच की तो उसमें 25 कार्टन मेक्डोल व्हिस्की की बोतल, 15 कार्टन में पव्वे और 40 कार्टन में बेस्टो के पव्वे भरे थे।
– पुलिस ने अपने कब्जे में कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
– इनकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है।
– पुलिस थाना के एसएचओ महेंद्रकुमार ने चूरू एसपी राहुल बारैठ के आदेश पर बुधवार सुबह मालकसर गांव में नाकाबंदी कर रखी थी।
– नाकाबंदी के दौरान सूचना मिली की सुजानगढ़ की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आ रही है, जिसमें अवैध शराब भरी है।
– नाकाबंदी के दौरान पिकअप को रुकने का इशारा किया तो पिकअप चालक ने नाकाबंदी तोड़ दी। वो पिकअप जिल्ली की तरफ भगा ले गया।
– इसमें से शराब की महक आ रही थी, इसलिए उसका पीछा किया। पिकअप चाक गाड़ी को जिल्ली के जोहड़ में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया।
– पिकअप में जांच की तो उसमें 25 कार्टन मेक्डोल व्हिस्की की बोतल, 15 कार्टन में पव्वे और 40 कार्टन में बेस्टो के पव्वे भरे थे।
– पुलिस ने अपने कब्जे में कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
– इनकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है।
Facebook Comments