इंदौर : पबजी खेलने के लिए मोबाइल और बैग लूटने वाली गैंग के दो अपचारी बालक विजय नगर पुलिस की गिरफ़्त में आए हैं।
आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, 2 बैग और 2 हज़ार रुपए नगदी सहित घटनाओं में प्रयुक्त 4 बाइक बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी, ऑफिस आने जाने वाली युवतियों व महिलाओं को निशाना बनाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने थाना विजय नगर, पलासिया,संयोगितागंज और भंवरकुआ क्षेत्र में मोबाइल व बैग छीनने की करीब एक दर्जन घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
दोनों नाबालिग आरोपी 17 वर्ष के हैं। एक एमआईजी व दूसरा बांणगंगा का रहने वाला है।
वारदात का तरीक़ा।
गैंग में शामिल लोग भंवरकुआ से विजय नगर की बीच सुबह 10 से 12 बजे और शाम 6 से 10 बजे के बीच घूमते थे । इस दौरान आफिस आने व जाने वाली युवतियों और महिलाओं का पीछा कर उनका मोबाइल या बैग लूट लेते थे। इन्होंने विजय नगर, पलासिया, सयोगितागंज, भंवरकुआ में कई वारदातों को अंजाम दिया हैं । अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट निकाल कर लूट करते हैं। आरोपियों को पबजी गेम खेलने के लिए मोबाइल की ज़रूरत थी, तब इन्होंने लूट की वारदात की और लूट के मोबाइल का खुद इस्तेमाल करने लगे। फिर इन्हें पर्स और मोबाइल लूटने की आदत लग गई और इसके बाद कई वारदातें इन्होंने की।