स्वच्छता में अन्य जिले भी करें इंदौर का अनुसरण- सीएम शिवराज

  
Last Updated:  November 30, 2021 " 01:45 pm"

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के सभी संभागों के कमिश्नर, आईजी एवं जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किए गए विभिन्न अभियानों और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। वीसी में कमिश्नर कार्यालय से संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा, आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा, डीआईजी ग्रामीण चन्द्रशेखर सोलंकी और कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

अन्य जिले भी करें इंदौर का अनुसरण।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने पुन: नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि अन्य जिले भी इसी तरह व्यापक स्तर पर स्वच्छता को जनअभियान का रूप दें और मध्यप्रदेश को देश में नम्बर वन बनाएं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। इस लिए सभी जिले कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें। हर व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए रोको-टोको अभियान भी चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक दिसम्बर को प्रात: 10 बजे सभी जिलों में क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक कराई जाए उसके बाद प्रात: 11 बजे समिति के सदस्यों के साथ ही जिलों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट की वर्किंग का ट्रायल कराया जाए, जिसमें ऑक्सीजन की गुणवत्ता को जांचा जाए।

डीएलसीसी की नियमित बैठक ने दिए अच्छे परिणाम-कलेक्टर।

मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर द्वारा स्व सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के क्रियान्वयन में प्रथम आने पर बधाई दी तथा कलेक्टर मनीष सिंह से उक्त परिणाम हेतु अपनाई गई कार्यनीति साझा करने को कहा। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर में नियमित रूप से डीएलसीसी की बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें बैंकों को दिए गए लक्ष्यों की समीक्षा की जाती है एवं उन्हें पूरा करने के लिए कार्यनीति भी बनाई जाती है।

इंदौर में चिटफंड कंपनियों से निवेशकों को वापस दिलाई गई करोड़ों रूपये की राशि।

इंदौर में चिटफंड कंपनियों से माह अगस्त एवं सितम्बर में कुल 425 निवेशकों को लगभग 5 करोड़ 66 लाख रूपये की राशि वापस कराई गई। मुख्यमंत्री चौहान ने जिले में चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध की गई इस कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्ध इंदौर में की गई कार्रवाई की भी प्रशंसा की। इंदौर में सितम्बर-अक्टूबर माह में अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई के तहत कुल 4 हजार 840 प्रकरण जिले में दर्ज किए गए। उक्त प्रकरणों में तीन हजार 308 अरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई। राज्य शासन द्वारा 5 जून 2021 से जन भागीदारी आधारित प्राणवायु को समृद्ध बनाने के लिए शुरू किए गए अंकुर अभियान के सबसे ज्यादा पंजीकरण इंदौर जिले में किए गए।

जिले में 10 हजार 971 व्यक्तियों को मिले स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसर।

कांफ्रेंस के दौरान की गई समीक्षा में पाया गया कि इंदौर जिला तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार के क्षेत्र में प्रदेश के प्रथम पांच जिलों में शामिल है। माह सितम्बर-अक्टूबर 2021 तक जिले के 10 हजार 971 व्यक्तियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं।

इंदौर ने किया मिलावट खोरी के विरूद्ध बेहतर प्रदर्शन।

कॉन्फ्रेंस के दौरान समीक्षा में बताया गया कि इंदौर में मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण करने वाली फैक्ट्रीयों से कुल 22 हजार 310 लीटर की सामग्री जब्त की गई। ऐसी फैक्ट्रीयों के विरूद्ध जिलें में कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए,जो प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक है। इंदौर में मिलावटी मसाला फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए मिलावटी हल्दी एवं अन्य मसाले जिनकी कीमत कुल 35 लाख रूपये है, जब्त किए गए। इसी तरह 16 लाख रूपये का मिलावटी घी भी जब्त किया गया। डेयरी संचालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह इंदौर में राशन की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए कुल 36 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

इंदौर में लगे कोविड वैक्सीन के सबसे अधिक डोज।

इंदौर में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 106.3 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है। इसी तरह जिले में 83.6 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इंदौर में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सम्पन्न कराया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने टंट्या मामा स्मृति कार्यक्रम की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांफ्रेंस के दौरान संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा से 4 दिसम्बर को आयोजित होने वाले जननायक टंट्या मामा स्मृति कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कलश यात्रा व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि अधिक संख्या में लोगों का कार्यक्रम में शामिल होना अपेक्षित है, इसके लिये पार्किंग से लेकर अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *