इंदौर: कुख्यात गुण्डा व जिलाबदर बदमाश, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना सदर बाजार की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया।आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2006 से अब तक 11 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसमें जान से मारने की धमकी, चोरी,नकबजनी, अवैध हथियार रखना, आदि गंभीर अपराध शामिल हैं। मुखबिर की सूचना पर मामा- भांजे की दरगाह के पास से पकड़े गए आरोपी आवेश उर्फ चीना पिता याकूब खान उम्र 25 साल निवासी भिस्ती मोहल्ला, सदर बाजार, इंदौर के विरुद्ध पूर्व में 08 बार की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपी को जिला दण्डाधिकारी, इन्दौर द्वारा 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था पर वह शहर में ही घूमता पाया गया।
Facebook Comments