इंदौर : सोमवार को बनारस से ‘‘दिव्य काशी-भव्य काशी’’ का सीधा प्रसारण नगर में 30 शिवालयों, मुख्य मंदिरों पर किया गया। इस दौरान बीजेपी नेता, कार्यकर्ता, क्षेत्र के वरिष्ठजन और आम लोगों ने यह कार्यक्रम देखा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन सुना। बीजेपी के सभी 28 मंडलों में भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं ने देखा और पीएम मोदी को सुना।
कैलाश विजयवर्गीय ने किया अभिषेक- पूजन।
मुख्य कार्यक्रम अग्रसेन चौराहा स्थित कांटाफोड़ महादेव मंदिर पर संतश्री सदगुरू अण्णा महाराज और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और अन्य नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। कैलाश विजयवर्गीय, गौरव रणदिवे और अन्य नेताओं ने इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ का अभिषेक- पूजन भी किया।
अण्णा महाराज का किया सम्मान।
कार्यक्रम में संतश्री सदगुरू अण्णा महाराज का स्वागत व सम्मान किया गया।
देवी अहिल्याबाई के साथ जुड़ा रहेगा काशी का नाम।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में काशी और इंदौर के जुड़ाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भगवान काशी विश्वनाथ के मंदिर की पुनः स्थापना लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर द्वारा की गई थी। उनका नाम काशी से हमेशा जुड़ा रहेगा।
मुख्य कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतश्री सदगुरू अण्णा महाराज, सर्वश्री कैलाश विजयवर्गीय, गौरव रणदिवे, उमेश शर्मा, प्रदीप नायर, ज्योति तोमर, नानुराम कुमावत, हरप्रीतसिंह बक्षी, सुमित मिश्रा, मुकेश मंगल, देवकीनंदन तिवारी, शैलजा मिश्रा, शोभा गर्ग, मुकेश पंवार, रामदास गर्ग, रितेश विरांग, तुलसी प्रजापत, शालिनी शर्मा, कैलाश यादव, विनोद शर्मा, शारदा खण्डेलवाल, मनीष शर्मा, नितीन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंडलों में सभी विधायक, मण्डल पदाधिकारी और कार्यकर्ता लाइव कार्यक्रम देखने- सुनने उपस्थित रहे।