इंदौर : श्री कृष्ण एवेन्यू फेज 3 के रहवासियों ने राम भक्त हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर गाजे- बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में साईं बाबा की पालकी भी आकर्षण का केंद्र रही। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया। बाद में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। विधायक जीतू पटवारी सहित कई विशिष्टजनों और स्थानीय रहवासियों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ लिया। श्री कृष्ण एवेन्यू फेज 3 रहवासी संघ के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, सचिव धर्मेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष बच्चन राठौर, प्रेम नागौरे दिवाकर देशमुख, हरिशंकर मीणा, मुकेश मीणा, उपाध्यक्ष चेतन, प्रदीप, लोकेश पाटीदार आदि ने शोभायात्रा और महाप्रसाद की व्यवस्थाओं को बखूबी अंजाम दिया।
Facebook Comments