इंदौर : जिलाबदर बदमाश, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में आया है। आरोपी के विरुद्ध चोरी ,वाहन चोरी,मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे 08 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उसे 6 माह के लिए जिलाबदर भी किया गया था। एरोड्रम पुलिस ने कालानी नगर सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया आरोपी का नाम आशीष उर्फ बब्बू पिता दयाराम गिरी उम्र 32 वर्ष निवासी 8 कान्यकुब्ज नगर इंदौर हाल मुकाम सिध्दार्थ नगर इंदौर का होना बताया गया है। बदमाश के विरुद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि.1990 की धारा 14 के तहत् कार्रवाई की गई है।