इंदौर : सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी को चोरी के वाहन के साथ धर- दबोचा। उसे सियागंज क्षेत्र से घेराबन्दी कर पकड़ा गया। दो दिन पहले ही पालिका प्लाजा के सामने सियागंज से वाहन टीवीएस स्पोर्ट बाइक चोरी हुई थी। आरोपी से वहीं चोरी हुई बाइक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोहेल उर्फ टेटा पिता अब्दुल खालिद अब्बासी उम्र 20 साल निवासी जूना रिसाला, इंदौर का होना बताया। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानो मे 10 अपराध पंजीबद्ध हैं। अन्य वाहन चोरी की वारदातों के बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Facebook Comments