गांधीनगर : चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने स्कूलों में श्रीमद भगवत गीता पढ़ाने का फैसला किया है।
पहले चरण में 6 ठी से 12 वीं तक के बच्चे गीता के श्लोक और मर्म को समझेंगे। इस बात का ऐलान गुरुवार को गुजरात सरकार की ओर से जारी नई शिक्षा नीति में किया गया । नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के सभी स्कूली बच्चों को भगवत गीता के सिद्धांत और मूल्य पढ़ाए जाएंगे। इसके साथ ही पहली और दूसरी क्लास के लिए अंग्रेजी सब्जेक्ट शुरू करने का भी फैसला लिया गया है, जिससे बच्चे शुरुआत से ही गुजराती के अलावा अंग्रेजी में भी पारंगत हो सकें।
बता दें कि नवंबर – दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए स्कूल सिलेबस में गीता को शामिल करने के फैसले को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
Facebook Comments