सेंधवा: इंदौर से पुणे जा रही निजी ट्रेवल्स की बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई, हालांकि राहत की बात ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे। ये हादसा रविवार रात सेंधवा के समीप घटित हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक हंस ट्रेवल्स की इंदौर से पुणे जा रही बस में सेंधवा के समीप बिजासन घाट में अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में घबराहट फैल गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को साइड में रोका और यात्रियों को उतार दिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। थोड़ी ही देर में आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया और धूं- धूं कर जल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकलें मौके पर पहुंच गई थी। आग में यात्रियों का सामान अवश्य जल गया। बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Facebook Comments