खरगौन : मप्र के इंदौर सम्भाग में आने वाले खरगौन जिले में रविवार को रामनवमी के जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव में थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी सहित 4 लोग घायल हो गए। इसके बाद शहर में कई जगह तोड़फोड़ पथराव और आगजनी की घटनाएं होने लगी। उन्मादी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजने के साथ आंसू गैस के गोले दागे। हालात बिगड़ते देख शाम को पूरे शहर में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया। प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घरों- दुकानों में आगजनी, धर्मस्थल में तोड़फोड़।
बताया जाता है कि रामनवमी जुलूस पर पथराव तालाब चौक क्षेत्र में किया गया। बाद में गौशाला मार्ग, कुम्हारवाड़ा, मोतीपुरा, गणगौर चौक, टॉवर के समीप घरों, दुकानों में आगजनी के साथ एक पूजा स्थल में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया। हमले में घायल एसपी चौधरी को अस्पताल ले जाया गया। बाद में डीआईजी, कलेक्टर, एसडीएम व अन्य जिला और पुलिस अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ उपद्रवियों को खदेडा। पूरे शहर में पुलिस गश्त कर कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटी है।