इंदौर : संगीत संस्था पंचम निषाद द्वारा इंदौर प्रेस क्लब के सहयोग से मासिक श्रृंखला के तहत शास्त्रीय संगीत की सभा का आयोजन रविवार 8 मई को किया गया। सुबह की इस सभा में शोभा चौधरी ने गायन और पं प्रवीण शेवलीकर व चैताली मोरोणे शेवलीकर ने वायलिन वादन पेश किया।
शोभा चौधरी ने राग मियां की तोडी से गायन प्रारंभ किया। इस राग में विलंबित एकताल में पारंपरिक बंदिश “लाल मनावन मैं चली”, गाई, इसके बाद इसी राग में मध्यलय त्रिताल में “कान्हा करते मोसे रार एरी माई” की प्रस्तुति दी। हार्मोनियम पर पं मोहन मुंगरे और तबले पर रामेंद्र सिंह सोलंकी ने संगत की। तानपुरे पर वोकल सपोर्ट मीनल मोड़क और कृतिका मुले ने किया।
सभा की दुसरी बैठक में पं प्रवीण शेवलीकर ने वायलिन पर राग देसी,चारुकेशी और भैरवी बजाया। उन्हें उनकी पुत्री चैताली मोरोणे शेवलीकर ने वायलिन पर साथ दिया, तबले पर रामेंद्र सिंह सोलंकी थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पटेल ने किया।