लोकसभा चुनाव का ऐलान, सात चरणों संपन्न होगा मतदान

  
Last Updated:  March 16, 2024 " 05:50 pm"

कुल 543 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 01 जून को डाले जाएंगे वोट।

04 जून को होगी मतगणना।

97 करोड़ मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।

साढ़े 21 करोड़ युवा मतदाता हैं शामिल।

12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा हैं महिला मतदाता।

1.82 करोड़ नए युवा मतदाता पहली बार करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव – 2024 का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। कुल 543 सीटों पर 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 04 जून को होगी।आम चुनाव के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

सात चरणों में संपन्न होगा लोकसभा चुनाव।

शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के शेड्यूल की प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी दी। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एसएस संधू भी इस दौरान मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग दो वर्ष से आम चुनाव की तैयारियों में जुटा था। उन्होंने लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, इनमें 412 सामान्य, 84 एससी और 47 एसटी सीटें हैं। 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 04 जून को होगी।

पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च होगी। 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी और 30 मार्च को नामांकन वापस लिए का सकेंगे।19 अप्रैल को 102 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी।

दूसरे चरण में 89 सीटों पर वोटिंग।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 89 सीटों लिए नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी होंगे। 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी।

तीसरे चरण में 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 94 सीटों का नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी होगा।19 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 अप्रैल तक नांमाकन वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 7 मई को होगा।

चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग ।

चौथे चरण में 96 सीटों का नोटिफिकेशन 18 अप्रौल को जारी होगा। 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

पांचवें चरण में 49 लोकसभा सीटों पर मतदान।

पांचवें चरण में 49 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा। 3 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 6 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 20 मई को वोटिंग होगी।

छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान।

छठे चरण में 57 सीटों के लिए 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। 6 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगी। 9 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वोटिंग 25 मई को होगी।

सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर होगा मतदान।

सातवें और अंतिम चरण के लिए नोटिफिकेशन 7 मई को जारी होंगे। 14 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे ।अंतिम चरण में 57 सीटों पर 01 जून को मतदान संपन्न होगा।

04 जून को होगी मतगणना।

सात चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद 04 जून को सभी 543 सीटों पर मतगणना की जाएगी।

97 करोड़ मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देशभर में कुल 97 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 49.88 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। 48 हजार ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं। चुनाव संपन्न कराने में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। साढ़े दस लाख बूथ मतदान के लिए बनाएं जाएंगे।

12 राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में 12 राज्य ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है। कुल 47 करोड़ 10 लाख महिला मतदाता हैं।

साढ़े 21 करोड़ हैं युवा मतदाता।

इस बार के लोकसभा चुनाव में कुल 21.50 करोड़ युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.82 करोड़ ऐसे युवा हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। नए वोटर्स में 82 लाख लड़कियां हैं।

85 वर्ष से ऊपर और दिव्यांग मतदाता घर से वोट दे सकेंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार 85 वर्ष से ऊपर के 82 लाख और 100 वर्ष से ऊपर के 02 लाख 18 हजार मतदाता हैं। इन्हें और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों को घर से वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे।

लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों सिक्किम, अरुणाचल, आंध्र और उड़ीसा में विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों के 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी कराए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *