इंदौर : श्रीलंका में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रीमियर लीग स्पर्धा में इंदौर के साईबाबा पब्लिक स्कूल के 5 खिलाड़ियों सहित कुल 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में 27 से 29 मई तक ये स्पर्धा खेली जाएगी। इंदौर से चयनित खिलाड़ियों के नाम साक्षी पांचाल, सजल महावर, आशीष प्रजापति, माही धारू, तनिष्का लश्करी व अन्य बताए गए हैं। ये सभी खिलाड़ी ट्रेनर करण साहू से ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों के साथ कोच के बतौर मीनू गौर भी जाएंगी। साईबाबा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कमल हिरानी और प्राचार्या डॉ यामिनी जगताप ने अंतरराष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में भाग लेने श्रीलंका जा रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Facebook Comments