इंदौर : लाल सिग्नल के उल्लंघन पर “रॉकी” की मोडिफाइड गाड़ी को यातायात प्रबंधन पुलिस ने रोका और रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस, बीमा, नम्बर प्लेट नहीं होने पर गाड़ी जब्त कर ली।
भवरकुआँ यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अशोक भार्गव व टीम द्वारा अपने नोडल पॉइंट भवरकुआ चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था, इसी दौरान तेज/कर्कश ध्वनि मोडिफाइड साइलेंसर गाड़ी को लाल सिग्नल का उल्लंघन करने पर रोककर दस्तावेज चेक किए गए तो पाया कि गाड़ी को मोडिफाइड किया गया है। वाहन चालक के पास रजिस्ट्रेशन कार्ड, वाहन का बीमा, लाइसेंस आदि दस्तावेज भी नही थे। उक्त बिना नम्बर प्लेट वाहन में तेज/कर्कश ध्वनि मोडिफाइड साइलेंसर भी लगा पाया गया।नियमों के उलंघ्घन पर सूबेदार अशोक कुमार भार्गव द्वारा गाड़ी जब्त कर न्यायालय के समक्ष चालान प्रस्तुत किया जा रहा है।
Facebook Comments