इंदौर : 02 शातिर चोर क्राइम ब्रांच इन्दौर की कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए आरोपियों ने थाना विजय नगर एवं कनाडिया क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने विजय नगर क्षेत्र से फरियादी का आईफोन मोबाइल चोरी करना कबूला। आरोपी शेरसिंह ने राजशाही गार्डन बिचौली मर्दाना कनाडिया में फरियादी के रिश्तेदार की शादी समारोह में बैग चुराना स्वीकार किया जिसमे सोने के आभूषण, मोबाइल,नकदी, एवं निजी दस्तावेज शामिल थे। आरोपियों द्वारा कबूली गई दोनो घटनाओं का संबंधित थाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पहले से अपराध पंजीबद्ध है। दोनों आरोपियों से चोरी किए 02 मोबाइल बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई थाना विजय नगर एवं कनाडिया में की जा रही है।
Facebook Comments