भोपाल : भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी कविता पाटीदार मंगलवार 31मई को नामांकन दाखिल करेंगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में 31 मई मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्यसभा उम्मीदवार कविता पाटीदार प्रदेश कार्यालय स्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेगी। इसके बाद वे पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
Facebook Comments