इंदौर : जैसे- जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। वार्डों में भी पार्षद प्रत्याशी सघन चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। वार्ड क्रमांक 66 में बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी कंचन गिदवानी को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। श्रीमती गिदवानी का लोग दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं। कहीं उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है तो कहीं आरती उतारी जा रही है।बुजुर्ग उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दे रहे हैं। कंचन गिदवानी भी लोगों को भरोसा दिला रहीं हैं कि पार्षद बनने पर वार्ड के विकास और समस्याओं के निराकरण में वे कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पूरा वार्ड उनका परिवार है। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो यही मेरा लक्ष्य है।
कंचन गिदवानी के प्रचार प्रसार में बेटा विशाल गिदवानी व उसकी टीम के साथ बीजेपी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
वार्ड 66 की बीजेपी पार्षद प्रत्याशी को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन
Last Updated: June 28, 2022 " 10:30 pm"
Facebook Comments