इंदौर : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर-कालाकुंड-डॉ. अम्बेडकर नगर के मध्य परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 52965/52966 डॉ. अम्बेडकर नगर- कालाकुंड+ डॉ. अम्बेडकर नगर हेरिटेज ट्रेन का 10 जुलाई, 2022 से अगले आदेश तक पुन: परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। हाल ही में हुई झमाझम बारिश के बाद कालाकुंड- पातालपानी में मनोहारी झरने फुट पड़े हैं, चारों ओर हरियाली छा गई है।बड़ी संख्या में पर्यटक वहां पहुंचने लगे हैं, इसे देखते हुए रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
इस ट्रेन के आगमन/ प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गाड़ी संख्या 52965 डॉ अम्बेडकर नगर – कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 10 जुलाई, 2022 से प्रतिदिन डॉ अम्बेडकर नगर से 11.05 बजे चलकर पातालपानी होते हुए 13.25 बजे कालाकुंड पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 52966 कालाकुंड-डॉ अम्बेडकर नगर हेरिटेज ट्रेन, 10 जुलाई, 2022 से कालाकुंड से प्रतिदिन 15.34 बजे चलकर, पातालपानी(16.02/16.04) होते हुए 16.30 बजे डॉ.अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार(विस्टा डोम कोच) एवं तीन नॉन एसी चेयर कार रहेंगे। एसी चेयरकार को सी1 , सी2 एवं नॉन एसी चेयरकार को डी1, डी2 एवं डी3 के रूप में नामाकरण किया गया है।
हेरिटेज ट्रेन में दोनों दिशाओं अर्थात आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया रु 265/- एवं नॉन एसी चेयर कार का किराया रू 20/- प्रति टिकट प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है । टिकट की बुकिंग ऑनलाइन या आरक्षण केन्द्रों से की जा सकती है।
गाड़ी संख्या 52965/52966 डॉ अम्बेडकर नगर-कालाकुंड-डॉ अम्बेडकर नगर हेरिटेज ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से आरंभ हो गई है।