इंदौर : कुख्यात बदमाश व जिलाबदर आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर और थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया।
आरोपी थाना बाणगंगा क्षेत्र का सूचीबद्ध बदमाश है, जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में 17 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। मुखबिर की सूचना पर कुशवाह नगर चौराहे के पास से घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी का नाम मोनू उर्फ विष्णु उर्फ चोंच पिता विधासागर मौर्य उम्र 31 साल निवासी कुशवाह नगर इन्दौर होना बताया गया है।
बदमाश मोनू उर्फ विष्णु उर्फ चोंच थाना बाणगंगा का सूचीबद्ध बदमाश है। आरोपी की अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए थाना बाणगंगा के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा दिनांक 08/06/2022 से 6 माह की अवधि के लिए इन्दौर ,उज्जैन,देवास ,धार , खरगोन एवं खण्डवा जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था पर यह बदमाश उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए इंदौर में ही घूम रहा था।
बदमाश मोनू उर्फ विष्णु उर्फ चोंच विरुद्ध थाना बाणगांगा पर अपराध क्र. 1160/22 दिनांक 23/07/2022 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि.1990 की धारा 14 के तहत् गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।