पंचम निषाद के कलाकारों ने देशभक्ति के जज्बे को परवान चढ़ाया

  
Last Updated:  August 15, 2022 " 04:08 pm"

इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में सजाई गई देशभक्ति के गीतों की महफिल

इंदौर : आजादी के अमृत महोत्सव के चलते स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को शहर भर में देशभक्ति का जज्बा शिखर पर दिखाई दिया। जगह – जगह देशप्रेम को प्रदर्शित करते कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंदौर प्रेस क्लब के माथुर सभागार में संस्था पंचम निषाद ने इंदौर प्रेस क्लब और सेवा सुरभि के सहयोग से गीत – संगीत की महफिल सजाई। ‘सारे जहां से अच्छा’ शीर्षक से संजोई गई इस महफिल में पंचम निषाद के प्रशिक्षार्थी कलाकारों ने देशभक्ति से जुड़े एक से बढ़कर एक सुरीले नगमें पेश कर उपस्थित श्रोताओं में जोश भर दिया। कई मौकों पर श्रोता भी कलाकारों का साथ देने के साथ तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन करते देखे गए। करीब दो घंटे चले इस कार्यक्रम में मीनल मोड़क, नियम कानूनगो, ऋषि भाटिया, हरिल साधु, पूनम ठाकुर, हियांशी नीमा, मनीष मोड़क, स्मिता बिरारी, दीक्षा सुपेकर, उर्वी चिकोडीकर, अदिति कानूनगो, कृतिका मूले, दर्शना चिकोड़ीकर, अद्विता, गुणिका, मौलिक आदि कलाकारों ने एकल व युगल गीत पेश किए। संगत कलाकार थे हर्षद शेगांवकर (की बोर्ड), अमित शर्मा (ऑक्टोपैड), मुकेश रासगाया, धवल परिहार (तबला) और बाबला गजभिए (ढोलक)
कार्यक्रम का सरस और रोचक संचालन संजय पटेल ने किया।

प्रारंभ में इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और सेवा सुरभि के ओमप्रकाश नरेड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इंदौर प्रेस क्लब की ओर से अतिथि कलाकारों का स्वागत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *