हर घर तिरंगा अभियान से योग को जोड़कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
Last Updated: August 16, 2022 " 12:02 pm"
इंदौर : योग गंगा योगिक,साइंटिफिक एंड स्प्रिचुअल रिसर्च फाउंडेशन और निशा जोशी योग अकादमी,इंदौर द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत अनूठे तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।अकादमी के मिशन कौंतेय के 28 छात्रों ने पितृ पर्वत पर हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के सामने राष्ट्रगान के साथ योगासन करते हुए तिरंगा फहराया।
हर घर पहुंचे योग।
संस्था की निदेशक / संस्थापक डॉ. निशा जोशी ने बताया कि योगासन, निरोगी स्वास्थ्य का माध्यम है। अतः उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के से योग को जोड़ा ताकि “ हर घर योग “ भी व्यक्ति के जीवन में आए । इस कार्यक्रम में योग के विविध आसन जिसमें – ताड़ासन,पश्चिमोतानासन,वृश्चिकासन,उष्ट्रासन,वृक्षासन, पादहस्तासन,कपोत आसन, मयूरासन,चक्रासन,पद्मासन आदि कई आसनो के माध्यम से योग पिरामिड व लोटस की आकृति बनाते हुए राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस कार्यक्रम को डॉ. निशा जोशी , डॉ.दिव्या सिंग व इशिका कथुरिया के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।