विधायक संजय शुक्ला श्रद्धालुओं के साथ रामजी के दर्शन के लिए गए।
इंदौर : वार्ड क्रमांक 7 जिंसी क्षेत्र के 600 श्रद्धालु जय श्रीराम की गूंज के साथ भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा पर रवाना हो गए । इन यात्रियों के साथ विधायक शुक्ला भी गए हैं।
विधायक शुक्ला हर महीने अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी एक वार्ड के नागरिकों को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा करवाते हैं। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 7 के नागरिक अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुए । सभी यात्री सुबह पाल धर्मशाला जिंसी चौराहा पर एकत्रित हुए। वहां पूजा पाठ करने के बाद सभी को शोभायात्रा के रूप में रेलवे स्टेशन ले जाया गया । रेल के माध्यम से यह सभी यात्री अयोध्या यात्रा के लिए रवाना हुए। इस दौरान समूचा स्टेशन परिसर जय जय सिया राम के नारे से गूंज उठा। सभी यात्री भगवान राम के जन्म स्थान पर जाकर रामलला के दर्शन करने के लिए उत्साहित नजर आए।
इन यात्रियों को बिदा करने के लिए शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक विशाल पटेल, पंडित कृपाशंकर शुक्ला, अनिल शुक्ला, शिवम यादव ,प्रमोद द्विवेदी, मनजीत टुटेजा, प्रेम खड़ायता, विजेंद्र चौहान, गोपाल यादव, राजेश शर्मा, साक्षी शुक्ला, जितेन ठाकुर , मुन्ना ठाकुर, प्रेम वर्मा, ज्वाला यादव, राजेश सांखला, चंद्र शेखर यादव, जितेन प्रजापत, अनुकूल अवस्थी, अनु यादव, पवन कौशल, विजय मालवीय, महेंद्र पांडे , पुरुषोत्तम कौशल, दिनेश यादव, विनोद कौशल, विजय यादव, अनूप शुक्ला, सुनील गोधा, सुषमा यादव, पूजा अवस्थी, राजेश भंडारी, संजय यादव, श्याम भावसार, श्याम शर्मा, हरि बाबा , प्रफुल्ला शर्मा, अंकित मालवीय, चंदू काका, रणवीर दगदी, संजय मिश्रा, सचिन पाटिल, मनोज तोमर पहुंचे थे । सभी यात्रियों का स्वागत कर उन्हे शुभकामनाएं दी गई।