कोटा, मथुरा, नई दिल्ली जाने – आने के लिए बेहद उपयोगी है यह ट्रेन – लालवानी
इंदौर : रेल सुविधाओं के क्रम में इंदौर को एक और सौगात मिली है। इंदौर – नई दिल्ली के बीच नई त्रिसाप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ बुधवार 24 अगस्त की शाम सांसद शंकर लालवानी ने किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहे। पहले दिन करीब 450 यात्री इस ट्रेन से रवाना हुए।
कोटा, मथुरा, दिल्ली जाने वालों के लिए बेहद उपयोगी।
इस मौके पर अपने विचार रखते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन की समय सारणी इस तरह रखी गई है कि कोटा, मथुरा और दिल्ली जाने वाले यात्री अपना काम निबटाकर इसी ट्रेन से वापस भी लौट सकते हैं। ऐसे में यह ट्रेन बेहद उपयोगी सिद्ध होगी। लालवानी ने कहा कि उन्होंने रेलमंत्री के समक्ष पटना और मुंबई के लिए भी अतिरिक्त ट्रेनों की मांग की है।
रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा विकास।
सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर रेलवे स्टेशन के विकास का रोडमैप तैयार हो गया है। जल्दी ही रेल मंत्रालय इसपर काम शुरू कर देगा। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह किसी एयरपोर्ट की तर्ज पर इंदौर रेलवे स्टेशन विकसित किया जाएगा। विकास की इस योजना में पार्क रोड स्थित प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 को भी शामिल कर लिया गया है। स्टेशन के विकास में इंदौर की विरासत की झलक नजर आए, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने इस ट्रेन को इंदौर के लिए बड़ी सौगात बताया।
इसके पूर्व पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रबंधक विनीत गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ नई ट्रेन और रेल सुविधाओं को अपग्रेड किए जाने के बारे में जानकारी दी।
इंदौर से तीन दिन चलेगी यह ट्रेन।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मीणा ने बताया कि इंदौर – नई दिल्ली के बीच यह नई ट्रेन इंदौर से प्रति बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। वापसी में दिल्ली से यह ट्रेन प्रति गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलकर अगले दिन इंदौर आएगी। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच हैं।
ये है ट्रेन का शेड्यूल।
गाड़ी संख्या 20957 इंदौर – नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रति बुधवार, शुक्रवार और रविवार शाम 4.45 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर और मथुरा होते हुए अगले दिन सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली – इंदौर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस होकर प्रति गुरुवार, शनिवार और सोमवार को नई दिल्ली से शाम 19.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे इंदौर आएगी।