‘हर बस्ती- हर घर मनाए दीपावली – खुशियों वाली’ कार्यक्रम का आयोजन।
इंदौर : शुक्रवार शाम धोबी घाट बस्ती में बच्चों को वरिष्ठजनों के माध्यम से पटाखा व अन्य घरेलू सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी, नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़, क्षेत्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता, सांसद प्रतिनिधि श्याम लाल राजदेव, वरिष्ठ अभिभाषक अनिल नायडू, विजय वाधवानी उपस्थित थे । सभी अतिथियों का स्वागत क्षेत्र की पार्षद कंचन गिदवानी ने किया ।कार्यक्रम का संयोजन सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी , योगेश राज देव भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री पृथ्वी चंदन शिव, जितेंद्र खिच्ची, दीपक राजानी, दीपक ढालिया, भरत ढालिया ने किया।
युवा मोर्चा से उपाध्यक्ष सनी टुटेजा युवा मोर्चा नगर मंत्री विक्की रघुवंशी, शहीद हेमू कालानी मंडल अध्यक्ष सचिन जेसवानी व साथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की । संचालन पृथ्वी चंदन शिव ने किया ,व अंत मे आभार क्षेत्र की पार्षद कंचन गिदवानी ने माना ।
टीम नमो शिव शंकर- अभ्युदय – युवा क्रांति -सिंधु मित्रमंडल – शिवशक्ति पेनल -मालवा संस्कृति मंच- सिख यूथ विंग व सभी सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी ने बस्तीवासियों के साथ बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी व घरेलू उपयोगी वस्तुएं और पटाखे उपहार स्वरूप दिए।