महापौर ने ली प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत बैठक।
समस्त सौन्दर्यीकरण व आवश्यक कार्य 20 दिसम्बर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश।
इन्दौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा माह जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत इंदौर में सौन्दर्यीकरण व संधारण कार्यो के संबंध में सिटी बस आफिस में बैठक ली गई। बैठक में निगमायुक्त प्रतिभा पाल, जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलु, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, विभागीय अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान एअरपोर्ट क्षेत्र के साथ ही शहर के वीआयपी रोड, सुपर कॉरिडोर, बापट चौराहा, कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आस-पास के पहुंच मार्ग, चौराहों व क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण, ग्रीन बेल्ट सौन्दर्यीकरण, रोड डिवाईडर आदि विकास व संधारण कार्य के संबंध में प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी भी दी गई। सौन्दर्यीकरण कार्य जनकार्य विभाग, पौधारोपण, ग्रीन बेल्ट- का संधारण व सौन्दर्यीकरण कार्य उद्यान विभाग, यातायात विभाग द्वारा चौराहों व लेफ्ट टर्न चौडीकरण तथा पाकिंग व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यकम स्थल, वीआयपी मार्ग, शहर के विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई व अन्य आवश्यक कार्य और अन्य संबंधित विभाग से संबंधित कार्यो के संबंध में आवश्यक- दिशा-निर्देश दिए गए।
अतिथि देवो भव: की तर्ज पर होगा प्रवासी भारतीयों का स्वागत।
महापौर भार्गव ने कहा कि जनवरी 2023 में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 80 से अधिक देशों से आने वाले अतिथियों का स्वागत अतिथि देवो भव: की तर्ज किया जाएगा। उन्हें शहर के विभिन्न दर्शनीय स्थलो का भ्रमण कराया जाएगा। अतिथियों के स्वागत में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक, संगीत आदि कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे। इस संबंध में भी महापौर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए। अतिथियों के इंदौर भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में शाम के समय हैरिटेज वॉक का प्लान करने के निर्देश दिए गए। अतिथियों के स्वागत को लेकर लोगों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
महापौर भार्गव ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत एअरपोर्ट से लेकर एअरपोर्ट गेट के बाहर, आस-पास प्रमुख मार्गो पर आकर्षक साज-सज्जा, सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।, इसी के तहत बापट चौराहे पर बीसीसी तक मार्ग पर रेलिंग लगाना, डिवाईडर बनाना, डिवाईडर पर आकर्षक पेटिंग कार्य, ग्रीन बेल्ट पर आकर्षक पौधारोपण व अन्य आवश्यक सौन्दर्यीकरण और संधारण कार्य के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी कार्य 20 दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य भी बैठक में तय किया गया।