इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से इंदौर एयरपोर्ट परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह राशि स्वीकृत की है। इंदौर में आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर एयरपोर्ट परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाना है।मंत्री सिलावट ने केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से एयरपोर्ट परिसर में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया था।उनके आग्रह पर एयरपोर्ट परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
बता दें कि हाल ही में उपरोक्त दोनों महत्वाकांक्षी आयोजनों के मद्देनजर एयरपोर्ट परिसर में की जाने वाली तैयारियों को लेकर संभागायुक्त, जिला प्रशासन, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट परिसर में नवीन निकासी मार्ग बनाए जाने, निकासी मार्ग पर नवीन द्वार बनाने,आगन्तु्क हाल एवं टायलेट्स का रख रखाव संबंधी कार्य, एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के आंतरिक एवं बाहरी भाग में पेंटिंग कार्य एवं विद्युत साज सज्जाा करने, सेल्फी पाइंट बनाने, आगन्तुक कक्ष के बाहर ग्रीन वार्टिकल वॉल का निर्माण, नवीन निकासी द्वारा के समीप कार पार्किंग स्थल का निर्माण आदि कार्य करवाए जाने का निर्णय लिया गया था। 5 करोड़ रूपए स्वीकृत होने से एयरपोर्ट परिसर की सूरत बदलेगी। इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इंदौर नगर पालिक निगम के माध्यम से सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे।