इंदौर: सातवे चरण के 19 मई को होनेवाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शुक्रवार को अंतिम दिन था। आखरी दिन दोनों प्रमुख दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में तीन दिन से इंदौर में सभाएं ले रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने प्रचार के अंतिम क्षणों में रोड शो किया। क्षेत्र क्रमांक 4 के नृसिंह बाजार से प्रारंभ हुआ रोड शो लोधीपुरा, सांठा बाजार, इटवारिया बाजार, बर्तन बाजार, पिपली बाजार होते हुए सराफा कॉर्नर पहुंचा जहां से शिवराज रोड शो में शामिल हुए। रोड शो में शिवराजजी फूलों से सजे रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। महापौर मालिनी गौड़, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा और बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी भी उनके साथ थे। कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम रोड शो में साथ चल रहा था। केसरिया झंडे और गुब्बारों से जुलूस मार्ग को सजाया गया था। जगह- जगह मंच लगाए गए थे जहां से पुष्प और केसरिया कागज की पन्नियां बरसाकर शिवराज का स्वागत किया गया। दुकानदारों, व्यापारियों और रहवासियों ने शिवराज का उत्साह के साथ स्वागत किया। घरों की छतों और बालकनियों में खड़े लोगों ने भी पुष्पवर्षा कर पूर्व सीएम शिवराज के प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया। शिवराज भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। सराफा थाने के सामने उन्होंने उपस्थित लोगों से भारी मात्रा में मतदान कर बीजेपी को विजयी बनाने और फिर एक बार मोदी को पीएम बनाने की अपील की। सराफा से सीतलामाता बाजार होते हुए रोड शो समयाभाव के कारण सीतलामाता मंदिर पर समाप्त कर दिया गया।
कमलनाथ को दी चुनौती..
रोड शो की समाप्ति पर अपने संक्षिप्त उदबोधन में पूर्व सीएम शिवराज ने किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, बिजली का बिल आधा करने सहित तमाम मुद्दों पर कमलनाथ सरकार की खिंचाई की। शिवराज ने सीएम कमलनाथ के वादे पूरे करने के दावे को झूठ का पुलिंदा बताते हुए चुनौती दी कि वे साबित करें कि वादे पूरे किए गए हैं। अगर उनकी बात सच हुई तो वे राजनीति छोड़ देंगे अन्यथा कमलनाथ को सीएम पद छोड़ना होगा। शिवराज ने राहुल गांधी और कमलनाथ पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्र्ष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को दुबारा पीएम बनाने के लिए मतदान करने की अपील की।