यह पुस्तक बच्चों को नशे से दूर रहने एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेगी।
इन्दौर : बच्चों में नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता लाने एवं उन्हें नशे से दूर रखने के उद्देश्य से इन्दौर पुलिस द्वारा नार्को कॉमिक बुक सतर्क बचपन -सुरक्षित बचपन बनाई गई है। इस बुक का विमोचन मंगलवार तीन जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में पुलिस कमिश्नर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) इंदौर राजेश हिंगणकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीषा पाठक सोनी, विख्यात कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी, वाक् प्रोडक्शन की रचना जौहरी,अभिषेक सिसोदिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बनाई गई इस कॉमिक बुक की परिकल्पना एवं लेखन मनीषा पाठक सोनी द्वारा किया गया है। कविता के सहलेखन के रूप में उनकी पुत्री काव्या सोनी ने भी सहयोग किया है। उक्त पुस्तक का चित्रांकन व प्रस्तुतिकरण ख्यात कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी द्वारा किया गया है।
वास्तविक घटनाओं से प्रेरित कहानियों से बच्चों को जागरूक करने का प्रयास।
कॉमिक बुक का विमोचन करते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि इस कॉमिक बुक में पुलिस डायरी की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित कहानियों को कामिक्स बुक्स की तरह किरदारों में प्रदर्शित किया गया है। इसके जरिए नशे के सेवन या इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोगों से दूर रहने और नशे के दुष्परिणामों के प्रति सजग रह कर उससे बचने का संदेश दिया गया है।