अखिल भारतीय नेतृत्व समागम 16-17 जनवरी को इंदौर में होगा

  
Last Updated:  January 9, 2023 " 02:46 pm"

देशभर की 200 यूनिवर्सिटी के 600 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इंदौर : विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा इंदौर में आगामी 16-17 जनवरी को अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के उच्च शिक्षा में कार्यरत केंद्रीय, राज्य स्तरीय 200 संस्थानों के 600 प्रतिनिधि शामिल होंगे। स्थानीय प्रतिनिधियों सहित कुल एक हजार प्रतिनिधि इसमें सहभागिता करेंगे।आयोजन में केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति ,आईआईएम निदेशक, आईआईटी निदेशक , केंद्रीय एवं राज्य संस्थानों के कुलाधिपति, चेयरमैन ,निदेशक ,उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों के निदेशक, प्राचार्य, शिक्षाविद एवं प्राध्यापक शामिल होंगे। ये जानकारी देते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेणु जैन एवं विद्याभारती उच्च शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. शशिरंजन अकेला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य उच्च शिक्षा में कार्य करने वाले निजी व शासकीय उच्च शिक्षा संस्थानों को एक प्लेटफार्म पर लाकर उनमें संवाद स्थापित करना है। इस दो दिवसीय समग्र में उद्घाटन एवं समापन सत्र के अलावा 6 तकनीकि सत्र होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में होने वाले इस दो दिवसीय समागम का आयोजन खंडवा रोड यूनिवर्सिटी पर किया गया है। 16 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में
डॉ. मोहन यादव शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन उपस्थित रहेंगे ।

उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर जगदीश कुमार चेयरमैन यूजीसी नई दिल्ली, प्रोफेसर कैलाश चंद्र शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, प्रोफ़ेसर पंकज मित्तल सचिव एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज नई दिल्ली, प्रोफेसर भरत शरण सिंह फीस रेगुलेटरी कमीशन निजी विश्वविद्यालय चेयरमैन मध्य प्रदेश उपस्थित रहेंगे।

समापन समारोह दिनांक 17 जनवरी को सायंकाल 5:00 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रमेश बैस राज्यपाल झारखंड, प्रोफेसर सीताराम चेयरमैन एआईसीटीई नई दिल्ली, डॉक्टर नरेंद्र कुमार तनेजा महासचिव विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान मौजूद रहेंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा में आगामी कार्य की दिशा की दृष्टि से न्यूनतम साझा कार्यक्रम हेतु डिक्लेरेशन भी जारी किया जाएगा। आयोजन में जापान ,युगांडा ,नेपाल एवं अन्य देशों के दूतावास की के प्रतिनिधि उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण पर चर्चा में शामिल होंगे।

दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न आयामों पर चर्चा एवं संवाद होंगे जिसके विषय हैं :-

१.संस्थाओं के आपसी संबंधों को बढ़ावा एवं पोषण,
२.सतत विकास एवं मूल दक्षताएं,
३.शोध एवं नवाचार,
४.नेतृत्व एवं शासन,
५.उच्च शिक्षा एवं राष्ट्रीय विकास।

कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में वक्ता के रूप में डॉ कृष्णगोपाल सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरपी तिवारी वीसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी भटिंडा पंजाब, प्रोफेसर नवीन सेठ वीसी गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी अहमदाबाद, प्रोफेसर अमी उपाध्याय वीसी बाबासाहेब आंबेडकर यूनिवर्सिटी अहमदाबाद, दीपक कुमार डायरेक्टर आईआईएम रांची, प्रोफ़ेसर पंकज मित्तल डायरेक्टर आयआयएम शिलांग, प्रोफेसर बीवी रामन्ना रेड्डी एनआईटी कुरुक्षेत्र ,प्रोफेसर नागेश्वर राव वीसी इग्नू नई दिल्ली ,हिमांशु राय डायरेक्टर आयआयएम इंदौर, डॉ यदुनाथ पाउडेल नेपाल ,भीमराव मैत्री डायरेक्टर आई एम नागपुर अपने विचार रखेंगे। ये जानकारी मीडिया प्रभारी नितिन तापड़िया ने दी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *