भारत vs न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच।
आरोपियों के कब्जे से आगामी भारत vs न्यूजीलैंड वनडे मैच के 5 टिकट बरामद।
अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आरोपियों के द्वारा मैच टिकट्स को निर्धारित कीमत से अधिक दामों पर बेचकर की जा रही थी कालाबाजारी।
इंदौर : भारत – न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की टिकट्स ब्लैक में बेचने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने धर – दबोचा।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर क्षेत्र में ब्रिज के पास क्रिकेट के टिकट ब्लैक में बेचने के लिए दो व्यक्ति आने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच नें मुखबिर के बताए स्थान से आरोपी गर्व जैन जैन नि. वैभव नगर कनाडिया रोड इन्दौर एवम रुद्र नागर नि. मुराई मोहल्ला छावनी इन्दौर को पकडा। उनके कब्जे से भारत vs न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के 05 टिकट्स बरामद किए गए । आरोपियों ने पूछताछ में शहर में होने वाले आगामी भारत vs न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की टिकट्स लोगो को निर्धारित कीमत से अधिक कीमत में बेचकर जल्दी से ज्यादा पैसे कमाने की नियत से टिकट्स ब्लैक करना कबूला।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध मनोरंजन कर अधिनियम के तहत् थाना अपराध शाखा के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।