इंदौर : वामा साहित्य मंच से जुड़ी लेखिकाओं ने गुरुवार को कविताओं और गीतों के बीच उल्लसित माहौल में वसंतोत्सव मनाया।मंच की अध्यक्ष इंदु पाराशर की अध्यक्षता में खंडवा रोड स्थित हाटकेश विहार में वसंतोत्सव का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कवयित्री शारदा मंडलोई ने हास्य कविताएं पेश कर तमाम वामा सखियों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। पद्मा जैन,अंजना चक्रपाणि,कविता अर्गल, अमर चड्ढा ,उषा ठाकुर,स्नेहलता श्रीवास्तव,इंदु पाराशर, शोभा प्रजापति,राजकुमारी और नीलम तोलानी ने वासंती गीतों की बानगी पेश कर माहौल को वासंती रंग बिखेरे। दिव्या मंडलोई ने बुंदेलखंडी लोकगीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कई साहित्य आधारित रोचक खेल भी खेले गए। अंत में आभार वामा क्लब की सचिव शोभा प्रजापति ने माना। यह जानकारी वामा क्लब की प्रचार प्रभारी नीलम तोलानी ने दी।
Facebook Comments