उज्जैन : होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर 23 हजार की ठगी का मामला सामने आया है।पुणे से परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे युवक ने इस साइबर ठगी की महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
भगवान महाकालेश्वर के दर्शनों के लिए देशभर से हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। इसके चलते शहर के होटलों के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर बदमाश अब देशभर के लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसी ही शिकायत लेकर सुबह पुणे से परिवार के साथ आया युवक महाकाल थाने पहुंचा।
प्रमोद लड्ढा पिता रमेश निवासी पुणे महाराष्ट्र ने बताया कि उन्हें परिवार के साथ उज्जैन दर्शन के लिये आना था। इसलिए ऑनलाइन होटल सर्च की। मानसरोवर होटल की वेबसाइट पर 3 मार्च को दो रूम बुक कराए, जिसके बदले ऑनलाइन ही दो दिनों के लिए 23 हजार रुपये भी जमा कर दिए। इसकी रसीद भी उन्होंने मोबाइल में ही डाउनलोड कर ली थी। प्रमोद को 9 मार्च को चैकइन करना था।
सुबह वह परिवार के साथ उज्जैन आये और सीधे मानसरोवर होटल पहुंचे,जहां मैनेजर ने रूम पहले से बुक होने की बात से ही इन्कार कर दिया। प्रमोद लड्ढा महाकाल थाने पहुंचे और पुलिस को उनके साथ हुई ठगी की जानकारी दी। अब महाकाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।