पात्रता न होते हुए भी खुद को राज्य मंत्री बता रहे गोलू शुक्ला..!
Last Updated: March 17, 2023 " 03:43 pm"
इंदौर : चुनावी वर्ष में निगम मंडलों में मनोनीत किए जा रहे बीजेपी नेता खुद को मंत्री से कम नहीं समझ रहे हैं, भले ही उन्हें इसकी पात्रता हो या न हो।
लंबे इंतजार के बाद बीजेपी नेता गोलू शुक्ला को आईडीए उपाध्यक्ष के पद की सौगात मिली तो वे खुशी से फूले नहीं समाए। गाजे – बाजे और भरी ताम- झाम के साथ पिछले दिनों उन्होंने आईडीए कार्यालय जाकर पदभार संभाला था पर नाम के आगे मंत्री लिखवाने की इच्छा जोर मार रही थी। बस फिर क्या था अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में उन्होंने आईडीए उपाध्यक्ष के साथ राज्यमंत्री मप्र शासन भी लिखवा लिया। पात्रता न होते हुए भी खुद को मंत्री कहलवाने की गोलू शुक्ला की इस कवायद की पार्टी के साथ आम लोगों में भी खासी चर्चा है।