लोहा मंडी स्थित एक गोदाम से डेढ़ टन प्रतिबंधित प्लास्टिक व डिपोजल सामग्री जब्त
Last Updated: May 4, 2023 " 06:37 pm"
इंदौर : शहर को अमानक, प्रतिबंधित तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के उददेश्य से शहर में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जोन क्रमांक 12 के तहत स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया व सीएसआई अनिल सिरसिया के नेतृत्व में निगम के अमले ने लोहमंडी स्थित अग्रवाल टेडर्स के गोदाम पर कार्रवाई करते हुए, 100 कार्टूनों में रखे 1.5 टन अमानक प्लास्टिक डिस्पोजल को 4 ट्रक में जब्त कर, गोदाम को सील कर दिया गया।
यह गोदाम अग्रवाल टेडर्स का बताया गया है। जब्त सामग्री में डिस्पोजल ग्लास, चम्मच व अन्य वस्तुएं शामिल हैं।