इंदौर : गहमा गहमी के बीच इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव दवा बाजार में संपन हुए। सन 1972 से वजूद में आई में इस एसोसिएशन से 3 हजार से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं।विनय बाकलीवाल एक बार फिर इसके अध्यक्ष चुने गए। वे बीते 16 वर्ष से इस संस्था के अध्यक्ष हैं।मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप धर्मेंद्र कोठरी ( गुड्डू ) एवं गोविंद पसारी मौजूद थे। चुनाव अधिकारी भूपेंद्र शाह के समक्ष अधिकांश लोगों ने निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारियों के समर्थन में अपना चुनावी नामांकन वापस ले लिए। पहली बार इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन हुए। मध्य भारत के सबसे बड़े दवा बाजार का संचालन भी इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा किया जाता है।
इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष आलोक साबू,उपाध्यक्ष मनीष जैन, सचिव निर्मल जैन, सहसचिव प्रीतेंद्र मेहता एवं अनिल पाहुजा,कार्यकारिणी में जय राका,मनोज जैन,कैलाश बालानी,आतुष शाह,धर्मेंद्र गुप्ता, अजय छगानी,कपिल सुखीजा,गोपाल चित्रोडे,अभिषेक शुक्ला,अनुज गुलाटी,निलेश नागर,राजेश गुप्ता,प्रमोद ओझा निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर विनय बाकलीवाल ने इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारी एसोसिएशन सिर्फ दवा बाजार तक ही सीमित नहीं है। इंदौर शहर के विकास के साथ जब भी कोई बड़ी विपदा आई है हमने एक जुटता के साथ अपने शहर वासियों की सेवा की है।आगे भी हम शहरहित में अपना सहयोग देते रहेंगे।