महाकाल मंदिर पहुंची अभिनेत्री सारा अली, भस्मारती में की शिरकत

  
Last Updated:  May 31, 2023 " 05:57 pm"

नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान।

अपनी नई फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ की कामयाबी के लिए की प्रार्थना।

उज्जैन : बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार सुबह उज्जैन पहुंची। वे महाकाल की भस्मारती में शामिल हुई। बाद में नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया।

बता दें कि 2 जून को सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके,,रिलीज होने वाली है। इससे पूर्व अभिनेत्री सारा करीब आधा दर्जन देव स्थानों पर पहुंचकर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना कर चुकी हैं। इसी कड़ी में बुधवार को वे महाकाल मंदिर भी पहुंची और बाबा महाकाल से फिल्म की कामयाबी की प्रार्थना की।

बता दें कि सारा अली की बाबा महाकाल में गहरी आस्था है। इससे पूर्व भी सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ महाकाल मंदिर पहुंची थी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *