जांच समिति ने घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य एकत्रित कर सागर लैब में भिजवाए।
अधिकारी – कर्मचारियों के भी लिए जा रहे बयान।
भोपाल : प्रदेश सरकार के सचिवालय सतपुडा भवन में बीती 12 जून, 2023 को लगी आग की घटना की जांच के लिए गठित समिति के सदस्यों ने बुधवार को आग से प्रभावित सतपुडा भवन के पश्चिम विंग की तीसरी से छठी मंज़िल का तीसरी बार दौरा किया गया। मौके से कुल 14 सैम्पल फ़ोरेंसिक जाँच के लिए एकत्र किए गए जो राज्य स्तरीय फ़ोरेंसिक साइन्स लैब, सागर को जाँच के लिए भेजे गए। जाँच के बाद एकत्रित सैम्पल सील बंद कर सुरक्षित रखे जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जाँच समिति द्वारा मंगलवार को 07 अधिकारी – कर्मचारियों के बयान पंजीबद्ध किए गए थे। बुधवार – गुरुवार को PWD के E&M विंग के वरिष्ठ इंजीनियर और फायर सेफ़्टी इन्स्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएँगे। जाँच समिति द्वारा सतपुडा भवन की स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ का असेसमेंट करने और सतपुडा भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को प्रारम्भ करने के सम्बंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु अवगत कराया गया है। जाँच समिति जाँच प्रतिवेदन तैयार कर आगामी दो दिनों में राज्य शासन को सौंप देगी।
बता दें कि सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर लगी आग तेजी से फैलते हुए छठी मंजिल तक पहुंच गई थी। आग पर काबू पाने में करीब 20 घंटे का समय लगा था। इस अग्निकांड में 12 हजार से अधिक महत्वपूर्ण फाइलें जल कर खाक हो गई थीं।