निपानिया, पिपलियाकुमार क्षेत्र के रहवासी भी हुए शामिल।
इंदौर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को हरिओम योगपीठ द्वारा एमआर 4 महालक्ष्मी नगर बड़ा गार्डन में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग गुरु रमेश पाटिल और योग शिक्षिका रेणु जैन ने क्षेत्र के रहवासियों को सामूहिक योगाभ्यास कराया। योग कार्यक्रम में महालक्ष्मी नगर, एमआर 4, 5, 3, साईकृपा,कॉलोनी,तुलसी नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों के रहवासियों ने योगासन कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक महेंद्र हार्डिया योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद संगीता महेश जोशी विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रही। योग कार्यक्रम के बाद आशा चौरसिया द्वारा `तन भी सुंदर, मन भी सुंदर भजन’ की प्रस्तुति दी गयी इस अवसर पर योग गुरु रमेश पाटिल,वार्ड 36 – 37 रहवासी महासंघ के संयोजक केके झा,अध्यक्ष राजेश तोमर, इंदौर सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जोशी, नारायण प्रसाद पगारे, निर्भय सिंह यदुवंशी, हेमंत शर्मा, अमित भाटिया शम्भुनाथ सिंह, संजय, यादव, राजेंद्र जैन, दीपेश गुप्ता, पंकज वैद्य सहित समाज के अनेक वरिष्ठ जनों का सम्मान हरिओम योगपीठ के सेवा धारियों द्वारा किया गया।
सामूहिक योग कार्यक्रम का संचालन जैनेन्द्र सांवला द्वारा किया गया। सर्व ब्राह्मण युवा संगठन महालक्ष्मी इकाई के अध्यक्ष अमित त्रिवेदी ने आभार माना।